आज गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने के दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरेंद्र बोरा ने अपना समर्थन गौला खनन संघर्ष समिति को दिया वही गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने धरने को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक समिति का गठन किया
जिसमें इंदर सिंह नयाल सचिव, रमेश चंद्र जोशी द्वितीय को कोषाध्यक्ष, खीमा बलसुनी, मदन उपाध्याय, राजू चौबे, राजेंद्र जोशी, सावन पत्नी ,मनोज बिष्ट , संतोष पाठकको व्यवस्थापक एवं रमेश कांडपाल, अमित भट्ट ,मनोज बिष्ट को मीडिया प्रभारी बनाया। धरने में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ एक बहुत बड़ी रैली हल्द्वानी में निकालने का मन मनाया। एक टीम बहुत जल्दी सभी प्रकार के सामाजिक संस्थाओं से सहयोग करने के लिए उनके पास जाएगी। आज बैठक में जीवन कबडवाल, भगवान धामी ,जीवन बोरा, सुरेश चंद जोशी ,आशुतोष जग्गी, पूरन चंद पांडे ,पूरन पाठक, प्रकाश नागिला ,वीरेंद्र सिंह दानू, नरेश चंद्र ,पप्पू सुनाल, हरीश सुयाल, घनश्याम जोशी ,संतोष , राजेंद्र दानू, लक्ष्मीकांत दुमका, सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।