विजिलेंस की टीम ने DPRO को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, घर से लाखों की नगदी बरामद,आज होगा कोर्ट में पेश

खबर शेयर करें -

उधमसिंह नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी को ठेकेदार से उपकरणों की सप्लाई और कार्यों के भुगतान के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। विजिलेंस की टीम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को रुद्रपुर स्थित एक मॉल से गिरफ्तार किया है।

DPRO को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के एक ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित रिंकू सिंह (ठेकेदार) ने बताया था कि उसके द्वारा की गई उपकरणों की सप्लाई और कार्यों के भुगतान के एवज में डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्दुचौड़ की आयुषी पांडे ने भाषण प्रतियोगिता में मारी बाजी, प्रदेश में पाया पहला स्थान

विजिलेंस की टीम ने मामले का संज्ञान लिया तो शिकायत सही मिली। जिसके बाद टीम ने डीपीआरओ को रंगे हाथ पकड़ने की रणनीति तैयार की।

रणनीति बनाकर किया DPRO को ट्रैप
निरीक्षक ललिता पांडे के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। बीते गुरुवार को रिंकू सिंह (ठेकेदार) ने डीपीआरओ को नैनीताल रोड में स्थित एक मॉल में बुलाया था।

यह भी पढ़ें -  सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया गंगा पंचोली को अपना उम्मीदवार

मॉल में पार्किंग के पास डीपीआरओ ने ठेकेदार से एक लाख रुपए मांगे तो विजिलेंस की टीम ने आरोपित रमेश चंद्र त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से महाराजगंज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

आवास से की लाखों की नकदी बरामद
विजिलेंस की टीम डीपीआरओ को लेकर रुद्रपुर स्थित उसके आवास पर पहुंची। मौके से टीम ने 25.71 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली से कुमाऊं आने वाली है ट्रेन हुई कैंसिल, पड़े खबर

जानकारी के अनुसार एसपी मीणा ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शुक्रवार को आरोपित को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट नैनीताल में पेश किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999