जोशीमठ में सबसे पहले ढहा भगवती का मंदिर, किसी बड़ी आपदा की आहट तो नहीं?

खबर शेयर करें -


जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला लगातार जारी है। भूधंसाव के चलते जोशीमठ में मां भगवती का एक प्राचीन मंदिर भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में हालांकि किसी भी तरह के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।


बताया जा रहा है कि ये एक परिवार का मंदिर था। पिछली छह पीढ़ियों से अधिक समय से पूजा अर्चना करते आ रहे थे।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी पॉलीप्लेक्स कॉर्पाेरेशन लिमिटेड मैदान खटीमा पहुंचे


वहीं जोशीमठ में भूधंसाव का जाएजा लेने के लिए सीएम धामी पहुंच रहें हैं। अधिकरियों के साथ सीएम जोशीमठ का दौरा करेंगे और पुनर्वास की योजना को भी परखेंगे।
इसके साथ ही जोशीमठ को कैसे सुरक्षित किया जाए इसे लेकर भी वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर सकते हैं।


उधर जोशीमठ में कुल 561 भवनों में दरार आई है। जोशीमठ की जांच के आधार पर गांधी नगर में 127, मारवाड़ी में 28, लोअर बाजार नृसिंह मंदिर में 24, सिंहधार में 52, मनोहर बाग में 69, अपर बाजार डाडों में 29, सुनील में 27, परसारी में 50, रविग्राम में 153 सहित कुल 561 भवनों में दरार आई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999