अल्मोड़ा में 3 साल की मासूम की आंगन में ही बनी टंकी में डूबने से मौत हो गई। मासून की मौत के बाद से परिवार को साथ ही पूरे गांव में मातम पसर गया है।
अल्मोड़ा के पहल गांव में एक तीन साल की मासूम की डूबने से मौत हो गई। बच्ची अपने आंगन में ही बनी पानी की टंकी में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह पहल गांव निवासी हरीश सिंह कनवाल की तीन साल की बेटी आरोही अपने आंगन में खेल रही थी। इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ा और वो आंगन में ही बनी पानी की टंकी में डूब गई।
उपचार के दौरान तोड़ा दम
बच्ची ते टंकी में डूबने की खबर किसी को नहीं थी। लेकिन जब बहुत देर तक बच्ची कहीं नजर नहीं आई तो उसे ढूंढा गया। ढूंढने पर वो आंगन में ही बनी टंकी में डूबी हुई मिली। जिसके बाद परिजन उसे निकालकर बेस अस्पताल पहुंचे। लेकिन उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
छह घंटे जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही मासूम
टंकी में डूबने के बाद तीन साल की मासूम ने जीने के लिए काफी संघर्ष किया। पहले तो टंकी में संघर्ष किया फिर टंकी से निकालने के बाद भी वो अस्पताल में घंटों जूझती रही। जैसे ही परिजन उस अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने भी तत्परता दिखाकर उसके इलाज में जुट गए।
अस्पताल में तुरंत उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। जिसके बाद उसकी दवा शुरू हुई। वेंटिलेटर में मासूम जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही। छह घंटे संघर्ष करने के बाद मासूम दोपहर दो बजे के करीब जिंदगी की जंग हार गई