उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा से दुखद खबर सामने आई है ,खटीमा के सीमांत गांव झाऊपरसा सुरई वन रेंज में एक ग्रामीण को बाघ ने निवाला बना लिया मृतक का शव शारदा सागर डैम के किनारे क्षत विक्षत हालत में मिला है । घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक खटीमा के झाऊपरसा निवासी रोहित (52) पुत्र महाजन मवेशियों के लिए चारा लेने शारदा सागर डैम के किनारे गया हुआ था जहां घात लगाकर बैठे बाघ ने उसे मौत के घाट उतार दिया। देर शाम तक जब वह घर नही पहुंचा तो परिजनों व ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर घर से थोड़ी दूर शारदा सागर डैम के पास की झाड़ियों में मृतक के शव के पास बाघ को देखा गया। यह नजारा देखते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी , मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल बाघ को वहां से भगाया , उसके बाद वन विभाग की टीम ने क्षत विक्षत शव को अपने कब्जे में लिया । दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। सुरई वन रेंज अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया है कि पीड़ित परिवार के मुआवजे के लिए शीघ्र कारवाही की जा रही है , वन विभाग द्वारा टाइगर के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है।