ट्रक गिरा गहरी खाई में.एसडीआरएफ ने मध्य रात्रि चलाया रेस्क्यू अभियान.एक व्यक्ति को निकाला सकुशल।।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में रात्रि में चलने वाले वाहन सुरक्षित होते हुए नहीं दिख रहे हैं रात्रि में हो रही दुर्घटनाओं से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है बीती रात खाई में ट्रक गिरने की सूचना पर SDRF ने मध्य रात्रि रेस्क्यू अभियान चलाया रात्रि को 0250 पर SDRF को चौकी ढालवाला से सूचित कराया गया कि मोहंचट्टी से अंदर ब्रांच रोड पर माला गाऊं,(जनपद पौड़ी) के पास ट्रक खाई में गिर गया है।

यह भी पढ़ें -  BREAKING NEWS- इजराइल में OPERATION AJAY शरू, उत्तराखंड के दो नागरिक लाये गए


जिसकी सूचने पर एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से रेस्क्यू टीम मध्य रात्रि ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटना स्थल पर 100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक था। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में ट्रक तक पहुंच बनाई। ट्रक में एक ही व्यक्ति(ड्राइवर) ही मिला जो गंभीर रूप से घायल था। जिसको टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से रोड तक लाकर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है । रेस्क्यू अभियान टीम में SDRF के एस आई सचिन रावत , आरक्षी किशोर, पंकज,अनूप, शिवम, कृष्णा, अमित, आदि थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999