किसानों की आय बढ़ाने के लिए चलेंगी दो कृषक स्पेशल ट्रेन,यह रहेगा रूट ।।

खबर शेयर करें -

किसानों के लिए दो नई कृषक स्पेशल ट्रेन चलाने की रेलवे ने की घोषणा, जानें रूट और टाइमिंग
नई दिल्ली

किसानों के उपज को समय पर और कम लागत में बड़े बाजार तक पहुंचाने के लिए रेलवे किसान रेल का संचालन कर रहा है. इसी कड़ी में अब दो नई ट्रेनों की घोषणा की गई है. पूर्व रेलवे ने पश्चिम बंगाल के शांतिपुर और गेदे रेलवे स्टेशन से दो नई कृषक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है.
किसानों के लिए दो नई कृषक स्पेशल ट्रेन चलाने की रेलवे ने की घोषणा, जानें रूट और टाइमिंग
सांकेतिक तस्वीर
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है. इस काम में भारतीय रेल अहम भूमिक अदा कर रही है. किसानों के उपज को समय पर और कम लागत में बड़े बाजार तक पहुंचाने के लिए रेलवे किसान रेल का संचालन कर रहा है. इसी कड़ी में अब दो नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है. पूर्व रेलवे ने पश्चिम बंगाल के शांतिपुर और गेदे रेलवे स्टेशन से दो नई कृषक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें -  ज्योतिषी परामर्श लेने को उमड़ी पत्रकारों की भीड़,234 पत्रकारों व परिजन ने ली सलाह

पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों ट्रेनें गेदे से सियालदह और शांतिपुर से सियालदह रूट पर चलेंगी. दोनों रूट के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर किसानों के उत्पाद के लोडिंग/अनलोडिंग की सुविधा मौजूद रहेगी. अपने उत्पाद को बड़े बाजार तक पहुंचाने में किसानों का ट्रांसपोर्ट लागत काफी कम हो जाएगा, जिसका उन्हें सीधा फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें -  हरेला पर्व के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लगाएं वृक्ष-आयुक्त कुमाऊं मंडल अरविंद ह्यांकी

बुधवार से शुरू हो चुका है ट्रेनों का परिचालन
अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ट्रेनों का परिचालन बुधवार (8 सितंबर) से शुरू हो गया है. गेदे-सियालदह ट्रेन गेदे से 8.15 बजे खुलेगी और 11.10 बजे सियालदह स्टेशन पहुंच जाएगी. वहीं शांतिपुर-सियालद ट्रेन 15.10 बजे शांतिपुर से रवाना होगी और 17.34 बजे सियालदह पहुंचेगी. वहीं लौटते वक्त यह 11.30 बजे सियालदल से खुलेगी और 13.52 बजे शांतिपुर पहुंच जाएगी. वहीं गेदे सेक्शन की ट्रेन रानाघाट से 7 बजे चलेगी और 7.58 बजे गेदे स्टेशन पर पहुंच जाएगी.।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999