गौला समेत तमाम नदियों के खनन को लेकर लड़ाई लड़ रहे वाहन स्वामी अब इनके द्वारा शीघ्र मिलेंगे सीएम धामी से…………… यह मिला आश्वासन

खबर शेयर करें -

लालकुआं। सरकार के प्रतिनिधियों से मदद की दरकार लगा चुके गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भेंट कर उनकी ज्वलंत समस्याओं का अभिलंब समाधान निकालने की गुहार लगाई, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने जल्द ही उनकी भेंट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कराने का उन्हें आश्वासन दिया।
गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मिले। इस दौरान खनन व्यवसायियों ने कहा कि गौला समेत तमाम नदियों का राज्य सरकार निजीकरण कर रही है, साथ ही खनन व्यवसायियों पर जबरदस्ती कई टैक्स थोपे जा रहे हैं, उन्होंने राज्य सरकार के तमाम प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी गुहार लगाई, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई भी समाधान करने को तैयार नहीं हो रहा है, खनन व्यवसायियों की समस्या सुनने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि गौला समेत तमाम नदियां लाखों लोगों की आजीविका चला रही है, सरकार स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनते हुए विकास कार्य करें तो क्षेत्र का और तेजी से विकास होगा साथ ही क्षेत्रवासी भी उन्नति करेंगे, उन्होंने शीघ्र खनन व्यवसायियों के शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलाने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र सिंह बोरा, प्रधान शंकर जोशी, जीवन कबडवाल, त्रिलोक सिंह मंटू, इंदर सिंह नयाल, रमेश जोशी, महेंद्र सिंह, पंकज दानू, वीरेंद्र दानू, मनोज बिष्ट, हरीश दानू, ललित दानू, गोकुल पपोला, गणेश बिरखानी, जीवन बोरा और सुरेश चंद्र जोशी समित कई खनन व्यवसायी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट शिफ्ट मामले पर भगतदा ने सीएम धामी को लिखा खत, छेड़ी गढ़वाल और कुमाऊं पर बहस