यहां प्रचार कर रहे वाहन को पुलिस ने किया सीज, खनन व्यवसायियों ने किया कोतवाली का घिराव

खबर शेयर करें -

लालकुआं। सोमवार 25 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाले खनन व्यवसायियों के जबरदस्त प्रदर्शन का लालकुआं में बिना अनुमति के चल रहे प्रचार वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया। जिससे नाराज 100 से अधिक खनन व्यवसायियों ने लालकुआं कोतवाली का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया।

बताते चले कि गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी और महामंत्री जीवन कबड़वाल के नेतृत्व में 100 से अधिक खनन व्यवसायियों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह खनन व्यवसायियों के आंदोलन को कुचलने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  राजनीतिक दल या निजी व्यक्तियों के आवास पर नहीं रुकेंगी पोलिंग पार्टियां


उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को खनन व्यवसायियों के हल्द्वानी में प्रदर्शन का प्रचार कर रहे टुकटुक को कोतवाली पुलिस ने बेवजह सीज कर दिया है जिसे अभिलंब छोड़ा जाए।
खनन व्यवसायियों का पक्ष रखने के लिए वहां पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल एवं कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा से पकड़े गए उक्त टुकटुक को छोड़ने की मांग की, इस पर कोतवाल ने अनुमति लाने की बात कहते हुए उक्त टुकटुक को छोड़ने से इनकार कर दिया, लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक चलती रही अंततः खनन व्यवसायी प्रचार वाहन की अनुमति लेने हल्द्वानी को रवाना हो गये।

यह भी पढ़ें -  एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में 04 जून को होने वाली मतगणना के लिए कार्मिकों का हुआ प्रथम रेण्डमाईजेशन, मतगणना माइक्रोआब्जर्वर 144, मतगणना सुपरवाईजर 114 तथा मतगणना सहायक 120 किये नियुक्त। उप जिला निर्वाचन अधिकारी
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999