आदर्श जिला या उपेक्षित पहाड़?चंपावत के गांव अब भी सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित – आनंद सिंह माहरा

खबर शेयर करें -

देहरादून/चंपावत,
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश सचिव आनंद सिंह माहरा ने कहा कि राज्य की रजत जयंती के अवसर पर जहां सरकार उत्तराखंड के विकास के दावे कर रही है, वहीं आदर्श जिला घोषित चंपावत के ग्रामीण क्षेत्रों की सच्चाई इन दावों को झुठलाती है।

माहरा ने बताया कि जिला मुख्यालय चंपावत से मात्र 15–20 किलोमीटर की दूरी पर बसे मोनपोखरी, रकुवर, भंडार बोरा सहित कई अन्य गांव आज भी सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि यह बेहद विडंबनापूर्ण है कि मुख्यमंत्री का स्वयं का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद इन गाँवों की तस्वीर वर्षों से नहीं बदली।

यह भी पढ़ें -  तीन जिलों में आज और कल बारिश का ऑरेंज अलर्ट

आनंद माहरा ने कहा कि कभी यह क्षेत्र अपनी उपजाऊ भूमि और समृद्ध खेती के लिए जाना जाता था — भंडारबोरा की बासमती चावल, रकुवर के आम, अमरूद, पपीता और केला पूरे जिले में प्रसिद्ध थे।
लेकिन अब सड़क न होने और सरकारी लापरवाही के कारण खेती खत्म हो गई है, खेत सूने पड़े हैं और लोग रोजगार व इलाज की तलाश में पलायन को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें -  सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं से मुलाकात कर उठाई लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मांग

उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “सरकार कहती है किसानों की आय दोगुनी हुई है, लेकिन हकीकत यह है कि अब न किसान बचे, न खेती। नीतियों ने खेतों को बंजर और गांवों को सुनसान बना दिया है।”

आनंद माहरा ने कहा कि उत्तराखंड अपनी रजत जयंती मना रहा है, परंतु इन गांवों तक अब भी विकास की किरण नहीं पहुँची। अगर जनप्रतिनिधियों ने समय रहते इन क्षेत्रों की आवाज़ नहीं उठाई तो वह दिन दूर नहीं जब पहाड़ पूरी तरह सुनसान हो जाएंगे और पलायन रुकने का नाम नहीं लेगा।

यह भी पढ़ें -  पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत! इंडिगो फ्लाइट में 227 यात्रियों की जान की नहीं की परवाह

अंत में माहरा ने कहा, “अब वक्त है कि विकास की बातें सिर्फ भाषणों तक सीमित न रहें, बल्कि धरातल पर गाँवों तक पहुँचे। यही सच्चा उत्तराखंड दिवस मनाने का अर्थ होगा।”

– आनंद सिंह माहरा
प्रदेश सचिव, उत्तराखंड कांग्रेस कमिटी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999