इंतजार की घड़ी समाप्त आज 4:00 बजे आएगा उत्तराखंड हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्ट, अपने मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 6 जून शाम 4:00 बजे को जारी करने जा रहा है । शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत रामनगर विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड

में रिजल्ट घोषित करेंगे ।

अधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें करीब ढाई लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। दोनों कक्षाओं को मिलाकर करीब 13 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान टिप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट , इस लिंक से करें चेक


ऐसे करें चेक

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूकेबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर जाकर UK Board 10th 12th रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।


अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  17 दिनों के बाद एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होकर अपने आवास पर पहुंच गए हरीश रावत

SMS कर सकते हैं रिजल्ट चेक

खास बात यह है कि छात्र अपना रिजल्ट SMS के द्वारा भी चेक कर सकते है। आज भी एक बड़ी आबादी के पास एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप नहीं है, इसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा sms द्वारा uk board result चेक करने की व्यस्था की है। इसके लिए आपको अपने साधारण मोबाइल से एक टेक्स्ट मैसेज करना होगा। जिसके कुछ समय बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर मैसेज के रूप में प्राप्त होगा। sms द्वारा रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया निम्न है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999