राज्य के हरिद्वार जिले में नदी के जल स्तर में वृद्धि के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के उप सचिव ड्यूटी ऑफिसर ने सुबह हरिद्वार जनपद के लिए चेतावनी जारी करते हुए हरिद्वार के जिला अधिकारी को पत्र लिखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं पत्र के अनुसार वर्षा के कारण उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार में नदी के जलस्तर में हो रही भारी वृद्धि को देखते हुए केंद्रीय जल आयोग कार्यालय अधिशासी अभियंता हिमालय गंगा मंडल हरिद्वार से दूरभाष पर हुई वार्ता एवं वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार 20 जुलाई को बाणगंगा रायसी जिला हरिद्वार में जिसका जल चेतावनी स्तर के ऊपर प्रभावित हो रहा है इसको देखते हुए जनपद में आम जनमानस के बचाव हेतु समस्त इकाइयों को सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना की बात कही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।