राज्य में मौसम विभाग ने फिर किया भारी बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -

राज्य में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग के द्वारा कई बार अलग जारी कर दिया गया है फिलहाल राज्य में भारी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते नदिया नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, और नैनीताल में अगले 24 घंटों में तेज बारिश और देहरादून के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। श्रीनगर के चमधार में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को फिर अवरुद्ध हो गया हे।भारतीय मौसम विभाग ने 25-26 जुलाई को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। आज राज्य में छिटपुट वर्षा जारी रहेगी, लेकिन शनिवार और रविवार को राज्य के कई क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश हो सकती है।पहाड़ों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश के बाद जगह-जगह मलबा आने से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग सहित 163 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ गौला गेट में दूसरे दिन गणेश महोत्सव का श्रीमती संध्या डाला कोटी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। मौसम विभाग ने 23 से 25 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। ऐसे में आने वाला समय और चुनौतीपूर्ण है।चमोली जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमधार, सिरोबगड़, बाबा आश्रम, पागलनाला, गुलाबकोटी में बंद है। राजमार्ग को खोलने की कार्यवाही की जा रही है। जिले में इसके अलावा 29 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। उत्तरकाशी जिले में उत्तरकाशी-लंबगांव-श्रीनगर मोटर मार्ग साड़ा के पास पुल क्षतिग्रस्त होने से बंद है। जिले में इसके अलावा 16 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999