मौसम में होने जा रहा है बदलाव,पाला बढेगा ठंड

खबर शेयर करें -

मौसम एक बार फिर करवट बदलने लगा है। आज सुबह से ही राजधानी देहरादून और पहाड़ों की रानी मसूरी में हल्के बादल छाए रहे। धुंध के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम में आए इस बदलाव से ठंड बढ़ गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में अगले पाले से ठंड़क में इजाफा होगा। मौसम केंद्र ने अपने बुलेटिन में बताया कि लगभग सभी पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों पाला गिर रहा है, जो अगले कुछ दिन में बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें -  धामी का बनबसा में हुआ आगमन,इन्होंने किया धामी का स्वागत

मौसम विभाग के अनुसार नए साल के जश्न में मौसम भी साथ देने वाला है। माना जा रहा है कि मौसम में जो बदलाव नजर आ रहे हैं, उसके अनुसार नए साल के दिन बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। राज्य के तमाम पर्यटन स्थलों में हर साल बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं।राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में दिसंबर में आखिरी सप्ताह के दौरान ठंड और बर्फबारी बढ़ सकती है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा भी बढ़ सकता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर और जनवरी में राज्य में सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है। इसी दौरान ज्यादातर इलाके में बर्फ भी गिरती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999