हल्दूचौड़।
पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित काचा बादाम ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारतवर्ष के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता का परिणाम यूट्यूब चैनल पंखुड़ियाँ लाइव में प्रतिभागी की नृत्य वीडियो में मिले लाइक के आधार पर था, जिसमे प्रथम स्थान-शक्ति सिंगवाल, दूसरा स्थान-दीपांशी जोशी व तीसरा स्थान- मनसा पांडे को मिला। उक्त बातें बताते हुए संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाना था।
इस दौरान योगेश बुधलाकोटी, दीप्ति जोशी, सुमित बिष्ट, नवनीत चौहान, कौस्तुभ चंदोला, हरेन्द्र असगोला, मुस्कान बिष्ट, पवन पाठक, प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल, राहुल बिष्ट, पारस काण्डपाल, गंगा राणा, राजेन्द्र प्रसाद, सोनी मिश्रा, प्रिया रंधावा व डिम्पल ऐठानी उपस्तिथ थे।