खुद को अविवाहित बताकर महिला ने तय की शादी और पता चलने पर दे डाली यह धमकी

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक युवक ने महिला व उसके परिजनों पर धोखे में रखकर शादी तय करवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में प्रकृति विहार निलियम कॉलौनी देवाशीष जोशी ने कहा है कि उसका विवाह एक महिला के साथ तय हुई। विवाह तय होते समय महिला ने स्वयं को अविवाहित बताया। जब शादी की तिथि नजदीक आई तो उसे पता चला कि महिला विवाहित है और उसका तलाक हो चुका है।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर डीएम ने आणा ग्राम पंचायत के तोक ककड़धार में रजनीश द्वारा लगभग 25 बीघा में किवी उत्पादन का स्थलीय निरीक्षण किया


इस संबंध में जब बातचीत करनी चाही गई तो महिला, उसके पिता , मां , चाचा , बहन उसे डराने धमकाने लगे। महिला यह धमकी देने लगी कि वह सुसाइड कर लेगी और उसे व उसके परिवार के खिलाफ सुसाइड नोट छोड़ देगी।


जबकि परिजन उससे विवाह तोड़ने के ऐवज में तीस लाख की मांग करने लगे। पीड़ित ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999