आग बुझाते वक्त गंभीर रूप से झुलसी नवविवाहितादो साल पहले ही हुई थी महिला की शादी

खबर शेयर करें -

देवप्रयाग के चाका मार्ग स्थित गोदाण गांव में जंगल की आग घर के पास तक पहुंच गई। आग बुझाने के लिए गई एक नवविवाहिता आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता 80 प्रतिशत झुलस गई है।


आग बुझाते वक्त गंभीर रूप से झुलसी नवविवाहिता
रविवार शाम देवप्रयाग के चाका मार्ग स्थित गोदाण गांव में करीब चार बजे जंगल में लगी आग घरों तक पहुंच गई। आग बुझाने के लिए नवविवाहिता पूजा (21) गई और वो अपने घर से सटे खेत में फैली आग को बुझा रही थी। इस दौरान वो उसकी चपेट आ गई। महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके सास, ससुर वहां पहुंचे। लेकिन जब तक वो पहुंचे तब तक महिला गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में आ सकता सुप्रीम कोर्ट से बड़ा फैसला!

दो साल पहले ही हुई थी महिला की शादी
आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला का पति अरविंद सिंह विदेश में है। उसे घटना के बाके में सूचना दे दी गई है। बता दें कि पूजा की दो साल पहले ही शादी हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999