उत्तराखंड राज्य में प्रदेश कांग्रेस ने 190 ब्लॉक इकाइयों के गठन का काम पूरा कर लिया है और कांग्रेस संगठन की ठोस नींव जल्द ही आकार लेगी। फ्रंटल संगठनों में भी इस बार युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु परिवर्तन देखने को मिलेगा। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस नए सिरे से संगठन को मजबूत करने के लिए ताकत झोंक रहे हैं और संगठन में निचले स्तर पर सबसे सशक्त इकाई के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का गठन किया जा रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस के सांगठनिक ब्लॉकों की संख्या 225 है इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं को ब्लॉक इकाइयों में जगह दी गई है। इन ब्लॉकों की आने वाले निकाय, सहकारिता और पंचायत चुनाव में काफी खास भूमिका रहेगी जिसके लिए कांग्रेस अभी तक 190 ब्लॉक इकाइयों का गठन भी कर चुकी है।
कांग्रेस द्वारा इन ब्लॉक इकाइयों की घोषणा पार्टी हाईकमान की स्वीकृति मिलते ही कर दी जाएगी। बता दें कि कांग्रेस द्वारा इन नए ब्लॉकों के गठन के बाद इनमें युवाओं और महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी