कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य जोरों पर

खबर शेयर करें -

बागेश्वर:-जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य जनपद में सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसके लिये जनपद में आज फ्रंट लाइन वर्करो को दूसरी डोज व 60 वर्ष अधिक बुजुर्ग व 45 वर्ष से अधिक बीमार व्यक्तियों को प्रथम डोज  देने के लिए 19 सेशन साइटो में टीकाकारण का कार्य किया गया। जिसमें तहसील कार्यालय बागेश्वर में 28, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में 130, कपकोट में 68, कांडा में 20, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्धार में 60, बनलेख में 20,  सानिउड़ियार में 20,  काफलीगैर में 18, नगर पालिका बागेश्वर में 30, रा0 एलोपैथिक चिकित्सालय जलमानी में 09,  देवनाई में 90, कमेडीदेवी में 30, घेती में 100, उधमस्थल में 61, रवाईखाल में 129, पालड़िछिना में 58, शामा में 15, तथा सी0एम0ओ0 कार्यालय बागेश्वर में 10 लोगो को टीका लगाया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 896 फ्रंट लाइन वर्करो एवं 60 वर्ष अधिक बुजुर्ग व 45 वर्ष से अधिक बीमार व्यक्तियों को टीका लगाया गया ।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग- उत्तराखंड शासन नेेेे इन तीन आईएएस अधिकारियों के किये फेरबदल

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999