विधानसभा से हटाए कर्मियों की नहीं होगी बहाली! अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहीं ये बातें

खबर शेयर करें -

विधानसभा के हटाए गए कर्मचारियों की बहाली नैनीताल हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद भी नहीं हो पाई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि इन कर्मचारियों को लेकर विधिक राय ली जा रही है और उसके बाद ही इनके संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने 2016 के बाद विधानसभा में हुई भर्तियों को निरस्त करते हुए 250 कर्मचारियों को हटा दिया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां डीएम विनीत कुमार ने सभी एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना से संबंधित तैयारियों की ली जानकारी

कर्मचारी इस फैसले के खिलाफ कोर्ट गए तो नैनीताल हाईकोर्ट ने 15 अक्तूबर को स्पीकर के फैसले पर स्टे दे दिया। कर्मचारी वापस ज्वाइनिंग के लिए आए तो विधानसभा सचिवालय ने कर्मचारियों को रिसीविंग तो दी लेकिन उन्हें अग्रिम निर्देशों तक कार्यालय न आने को कह दिया।

हाईकोर्ट का आदेश आए एक महीना होने को है लेकिन अभी तक विधानसभा की ओर से कर्मचारियों को कोई सूचना नहीं दी गई है। न ही इन कर्मचारियों को अक्तूबर का वेतन दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को बिगवाड़ा गुरूद्वारा पहुॅचकर वीरेन्द्र सिंह सामन्ती की अन्तिम अरदास में शामिल हुए

ऐसे में कर्मचारी परेशान हो गए हैं। उन्होंने इसे कोर्ट के आदेशों की अवहेलना बताया।इधर विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि 2016 के बाद के कर्मचारियों की अभी बहाली नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों के संदर्भ में न्याय विभाग और वकीलों से सलाह ली जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999