टिहरी के तहसील धनोल्टी के मरोड़ा गांव से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। रात में भारी बारिश इस कदर तबाही बनकर बरसी की एक घर की दीवार भरभराकर टूट गई। इस दौरान घर के अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे के ढेर में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बुजुर्ग के हल्की चोटें आई है।
भारी बारिश ने मचाई तबाही
हादसा शुक्रवार देर रात दो बजे के आसपास का है। मरोड़ा गांव में भारी बारिश के कारण प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई। बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। तेज बारिश के कारण मकान के घर की दीवार जमीन पर आ गिरी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
मलबे में दबने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत
सूचना पाकर राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा मौके पर पहुंचे। इस दौरान मलबे में दबे दोनों बच्चों को निकला। आनन-फानन में दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि प्रवीण दास के पिता प्रेमदास (60) के पांव में हल्की चोटें आई है। मृतक बच्चों की पहचान स्नेहा (12) पुत्री प्रवीण दास और रणवीर (10) के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
डीएम ने लिया घटना का जायजा
घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित मौके पर पहुंचे। मयूर दीक्षित ने बताया की देर रात बारिश के कारण गधेरे में भारी मात्रा में पानी बढ़ गया था। भारी मात्रा में मलबा के कारण मकान की दीवार ढह गई।
डीएम ने बताया कि इस तरह की घटना आगे ना घटे इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देशित कर दिया है। इसके साथ ही खतरे की जद में आने वाले सभी परिवारों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।