रोडवेज से हल्द्वानी आ रही युवती को बगल की सीट में बैठे युवक ने छेड़ा…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रोडवेज की बस द्वारा निवासी युवती को उधम सिंह नगर के गदरपुर से आते वक्त मनचले युवक ने छेड़ दिया, इतना ही नहीं एक युवक ने युवती से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे देख लेने की धमकी भी दी है, युवती द्वारा 1090 में कॉल कर जब रोडवेज की बस को टीपीनगर पुलिस चौकी के पास रुकवाया तो वह युवक उसे धमकाने लगा। और जाते जाते युवती को अपना नाम भी बता गया।

यह भी पढ़ें -  यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, पुतला फूंका


महिला ने रात को ही पुलिस थाने में पहुंच कर मामले की तहरीर सौंपी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरूकर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र निवासी एक युवती गदरपुर की एक बैंक शाखा में काम करती है।


कल शाम महिला बैंक कर्मी गदरपुर से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। बस बेलबाबा के पास पहुंची तो महिला कर्मी की सीट के पीछे बैठा एक युवक उसकी बगल की सीट पर आ बैठा। उसने महिला के पैरों को अपने पैरों से स्पर्श करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें -  ऊधमसिंह नगर में पकड़े गए धर्म को भष्ट करने वाले सौदागर, गाय–भैंस की चर्बी से बना रहे थे नकली घी।


महिला द्वारा विरोध दर्ज करने पर भी वह नहीं माना और उससे और सटकर बैठक गया। इसके बाद तो आरोपी महिला के शरीर को ही स्पर्श करने लगा। महिला ने चुपचाप 1090 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और टीपी नगर के पास बस को रकवाया। बस रुकवाने पर उक्त युवक अपना नाम ललित चन्द्र बताते हुये युवती को धमकाने लगा।
युवती ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर सौपतें हुए उसके खिलाफ कार्रवाही की मांग की। देर रात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999