क्रिकेट के मैदान पर वेंडी स्कूल के युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

खबर शेयर करें -

गौलापार स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला टैगोर हाउस और रमन हाउस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टैगोर हाउस ने 20 ओवर में 219 रन बनाए जवाब में रमन हाउस की टीम 209 रन ही बना पाई। इसी के साथ टैगोर हाउस चैंपियन बना।

यह भी पढ़ें -  युग संत महामंडलेश्वर स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज की पावन पुण्यतिथि पर अष्टादश महालक्ष्मी मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन


इससे पहले सेमीफाइनल मैच में रमन हाउस ने अशोका हाउस को 8 विकेट से हराया था तो वहीं टैगोर हाउस ने शिवाजी हाउस को 22 रन से हराकार फाइनल में जगह बनाई थी। बता दें कि वेंडी स्कूल प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा खेलों में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के चलते नाम बना रहा है। पिछले कुछ सालों में विद्यालय के बच्चों ने नेशनल टूर्नामेंट्स में कामयाबी हासिल की है।

यह भी पढ़ें -  तिवारी ने दिए रोजगार परख योजनाओं पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश

विद्यालय के निदेशक डॉक्टर विकल बवाड़ी ने सभी खिलाड़ियों को पुस्कार वितरीत किए। क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सौरभ बिष्ट, मृत्युंजय रैक्वाल, गौतम पचवाड़ी, विहान बवाड़ी, पारस, मोहम्मद राफे, ध्रुव, प्रियांशु, लोकेश, खुशी, फहीम, अनिकेत, दीपक, करण को सम्मानित किया गया। वहीं अंपायरिंग सौरभ सनवाल और जसवीर सिंह द्वारा की गई व स्कोरर की भूमिका विमल बृजवासी ने निभाई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999