लाठीचार्ज के खिलाफ सड़क पर उतरा युवा, यूथ कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला…

खबर शेयर करें -

बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर पूरे प्रदेश में युवा सड़कों पर उतर गए हैं। हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही है, यह लाठीचार्ज के जरिए युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। युवाओं पर लाठीचार्ज करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा की कॉन्ग्रेस सड़क से सदन तक युवाओं के लिए लड़ाई लड़ेगी।

यह भी पढ़ें -  ससुरालियों ने धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव तो युवक ने कर ली आत्महत्या

आज युवा कांग्रेस द्वारा देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी के नेतृव में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जोरदार विरोध किया गया।

इस मौके यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू व जिला अध्यक्ष हर्षित भट्ट ने कहा बीजेपी सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहियें। पूर्व उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिन्स व महामंत्री प्रदीप नेगी ने कहाँ राज्य सरकार अंकिता हत्या कांड की सीबीआई जाँच से डर रही है, जिससे साफ होता है की सरकार के बड़े नेताओं का हाथ है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999