भूस्खलन में अभी भी जारी है 13 लापता लोगों की तलाश

खबर शेयर करें -

गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता 13 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। बीते दिनों पहले एसडीआरएफ की टीम ने मंदाकिनी नदी के किनारे से दो शव बरामद किए थे। दोनों शव में से एक की शिनाख्त कर ली गई थी। जबकि दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। फिलहाल 13 लोगों का रेस्क्यू अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें -  आज पहुंचेगी दो लाख कोविड टिके की खेप,

लापता लोगों की तलाश जारी
बता दें कि बीते तीन अगस्त की रात गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन होने से तीन दुकानें बह गई थी। जिसमें 23 लोग लापता हो गए थे। जिसमें से 10 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। जबकि 13 लोग अभी भी लापता हैं।

बीते शुक्रवार को दो और लोगों के शव रामपुर के पास मंदाकिनी नदी से बरामद किए गए थे। इस दौरान एक शव की शिनाख्त कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शेष 13 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  महिलाओं को बड़ी सौगात, CM DHAMI ने किया सशक्त बहना उत्सव योजना का शुभारंभ

जलस्तर बढ़ने के कारण आ रही दिक्कतें
शव की शिनाख्त चंद्रकामी (26) निवासी नेपाल के रूप में हुई थी। वहीं अन्य शव रामपुर में जीएमवीएन विश्राम गृह के ठीक नीचे नदी किनारे से बरामद किया था। जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद से केदारघाटी में आए दिन हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी का जलस्तर काफी बढ़ा है। जिस वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999