दिल्ली। यहां कंझावला काण्ड में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक लड़की के साथ स्कूटी पर एक और लड़की सवार थी। एक्सीडेंट के बाद दूसरी लड़की को भी चोटें आई थीं, जबकि कार में फंसी युवती को 13 किमी तक घसीटा गया था। सूत्रों के मुताबकि, पुलिस आज दूसरी लड़की का बयान दर्ज कर सकती है। ये बेहद हैरान करने वाली बात है, क्योंकि कल इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने खुद ब्रीफिंग की थी और सारे इंसीडेंट को बताया था, लेकिन तब तक दिल्ली पुलिस को भी यह नहीं पता चला था कि उस रात सिर्फ मृतक का नहीं उसके साथ दूसरी लड़की का भी एक्सीडेंट हुआ था, जो उसकी स्कूटी पर मौजूद थी।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में कहीं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मोबाइल लोकेशन डिटेल से कुछ कामयाबी हाथ लगी और इसी जांच में दूसरी लड़की की जानकारी मिली। सोमवार शाम को पुलिस को दूसरी लड़की के बारे में जानकारी मिली थी। वहीं, लड़की की मौत के मामले में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ने कई अहम खुलासे किए हैं। कार के नीचे और बीच के हिस्से में खून के निशान मिले हैं। गाड़ी के अंदर भी FSL को कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, मामले के पांचों आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए हैं। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने पुलिस को नोटिस जारी किया है।
बताते चलें कि जिस समय देश की राजधानी नए साल के जश्न में डूबी थी। उसी समय सड़कों पर फर्राटे भरती एक कार ने जिस दुर्घटना को अंजाम दिया उसने लोगों का रूह कंपा दी है। शराब के नशे में चूर पांच युवकों ने अपनी कार से स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी। इसके बाद युवती को करीब 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। युवती कार में फंसकर घिसटती रही। युवती की हालत यह हो गई कि उसकी सारी हड्डियां चकनाचूर हो गई। उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। युवती के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचल गए।