दो लाख की नगदी और दो बच्चों को लेकर लुटेरी दुल्हन हुई फरार, दूल्हा पहुंचा थाने

Ad
खबर शेयर करें -

लुटेरी दुल्हन की खबरें अक्सर आपने सुनीं और पढ़ी होगी। जिसमें अधिकांश दुल्हनें शादी के अगले दिन या रात में फरार हो जाती है। पर उत्तराखंड के रूद्रपुर में गजब का मामला सामने आया। शादी के बाद दो बच्चे और दो लाख लेकर लुटेरी दुल्हन फरार हो गई।

यह उसकी दूसरी शादी थी। इससे पहले वह पहले पति को भी छोड़कर आयी थी। पूरा मामला खुलने के बाद युवक न्याय के लिए पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रूद्रपुर के प्रीत विहार फाजलपुर महरौला निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि 25 अक्टूबर को उसकी पत्नी सुबह दो पुत्रों व घर में रखे दो लाख रुपये लेकर फरार हो गई।

यह भी पढ़ें -  डीएम का सख्त एक्शन , इस अभियंता पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश


आरोप है उसकी पत्नी के साथ उसकी मां, पिता व बहन व अन्य भी मिले हुए हैं। युवक का कहना है कि उसके साथ विवाह से पहले उसकी पत्नी का पहले भी एक विवाह हो चुका था। वहां भी शादी के बाद वह नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गई थी। इस मामले में उसके परिवार के सारे लोग उसके साथ मिले हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999