पिथौरागढ़ नगर में आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम के कारण पुलिस ने एंचोली तिराहे से मलिकाअर्जुन स्कूल और एंचोली से घाट रोड तक सड़क के दोनों और वाहनों की पार्किंग पर 20 नवंबर तक प्रतिबन्ध लगा दिया है. पुलिस ने यह कदम यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने और वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया है.
20 नवंबर तक वाहनों की पार्किंग पर रहेगा प्रतिबंध
पुलिस के अनुसार 20 नवंबर तक इस मार्ग पर वहां पार्क करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. पुलिस ने नगरवासियों से अपील की है कि वे पार्किंग कि व्यवस्था के लिए वैकल्पिक स्थानों का उपयोग करें और इस व्यवस्था का पालन करें. ताकि यातायात में कोई बाधा न आए.
वाहन पार्क किए तो पुलिस ले जाएगी पुलिस लाइन
क्षेत्राधिकारी परवेज अली के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त क्षेत्र में वाहनों को हटवाने के लिए अभियान चलाया. पुलिस के अनुसार उक्त क्षेत्र में अगले 20 नवंबर तक कोई वाहन पार्क किया हुआ पाया गया, तो उसे क्रेन द्वारा टो कर पुलिस लाइन में ले जाया जाएगा.पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस का सहयोग करें