प्रदेश में 13 दिसबंर तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, कहीं छाया रहेगा कोहरा तो कहीं पड़ेगा पाला

खबर शेयर करें -

“प्रदेश में मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जरी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने के भी आसार हैं।

प्रदेश में 13 दिसबंर तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम के करवट लेने के साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। सोमवार और मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि प्रदेश के पहाडी़ इलाकों में पाला गिरने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  सीएम ने सचिवालय में जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा बैठक ,अधिकारियों को दिया ये निर्देश

सुबह-शाम महसूस होगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि सुबह-शाम के समय शीत लहरें चलने के कारण ठंड महसूस होगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़ सभी जिलों में मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा।

अधिकतम तापमान में एक-दो डिग्री की हो सकती है बढ़ोतरी
जहां एक ओर पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ रही है। तो वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों में धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान में सामान्य से एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इसी के साथ रविवार को राजधानी दून का तापमान एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”

यह भी पढ़ें -  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन व्यक्त किया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999