

हल्द्वानी (नगर) खण्ड के अन्तर्गत हल्द्वानी क्षेत्र के समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि 33/11 केवी उपसंस्थान, टी०पी० नगर से पोषित 11 केवी मण्डी पोषक को 33/11 केवी उपसंस्थान, तेरह बीघा, हल्द्वानी से पोषित किये जाने हेतु 11 केवी केबल लाईन बिछाने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिस कारण निम्न सूची के अनुसार सम्बन्धित क्षेत्रों में : पूर्ण रूप/आंशिक रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी –
