हुडदंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

खबर शेयर करें -

होली पर शराब पीकर वाहन चलाने व हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस पूरी तरह से नजर रखते हुए शिकंजा कसेगी।

पुलिस विभाग की ओर से हुड़दंगियों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए पुलिस कार्रवाई के लिए जगह-जगह मौजूद रहेगी। साथ ही सीपीयू की टीम भी ऐसे लोगों पर अपनी पैनी नजर रखेगी।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ की बेटी कृतिका के लिखी “मिसिंग 54” बुक, 1971 भारत-पाक युद्ध पर है आधारित


एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस सभी थाना पुलिस तथा सीपीयू द्वारा शराब पीकर हुडदंग और ओवर स्पीड में वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि होली के इस पर्व को शांति एवं सौहार्द से मनाएं। किसी को भी आपके द्वारा परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए और पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

Advertisement