लोकसभा चुनाव से पहले इस कांग्रेसी नेता ने दिया इस्तीफा

खबर शेयर करें -


लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर लोकसभा चुनाव से पहले एकदम से मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा क्यों दे दिया। मनीष खंडूरी के इस्तीफे को उनके एक पोस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है।


उत्तराखण्ड की समस्याओं को ग्राउंड लेवल पर समझा
मनीष खंडूरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर कहा कि बीते पांच साल के दौरान मैंने उत्तराखण्ड की समस्याओं को Ground Level पर जाकर समझने की कोशिश की। इसके लिए मैंने अपने तन मन धन से अपना ज्यादा तर समय उत्तराखंड के उन गांवो में बिताया जो कि बाजारों औऱ सड़कों से कई कई किलोमीटर की दूरी पर है। पर शायद मेरा प्रयास कुछ एक लोगों की पसंद नहीं आया। एक ऐसा भी सवाल उठा कि मनीष खंडूरी को गढ़वाल में क्यों जाने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस फैमली वेलफेयर की ओर से पुलिस लाइन में दो दिवसीय दीपावली मेला का किया आयोजन,जानिए कौन रहा आकर्षण का केंद्र

मैं चुनाव लड़ने के लिए नहीं हूं राजनिति में
मनीष खंडूरी ने कहा कि मैं राजनीति में टिकट लिए नहीं हूं, मैं राजनीति में मंत्री बनने के लिए नहीं हूं। अगर कोई ये सोच रहा है कि मुझे टिकट या फिर पद का लालच है तो यह उनकी भूल है। मैं राजनीति में एक impact करने के लिए हूँ, विशेषकर यहां के युवा और मातृशक्ति के मुद्दों को लेकर l मैं अपने successful professional life (FACEBOOK)छोड़ कर एक सोच एक विचार लेकर आया हूं। मेरी सोच टिकट, पद, एमपी या एमएलए बनने से हट कर है। अगर आप पद हासिल करने के बाद भी समाज के लिए कुछ नहीं कर पा रहें हैं तो इन चीज़ों का मेरे लिए कोई औचित्य नहीं है।

यह भी पढ़ें -  यहां सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब, कमरा बंद कर तस्कर हुआ फरार

क्यों छोड़ दी मनीष खंडूरी ने कांग्रेस ?
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता मनीष खंडूरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। उनके इस्तीफे के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। उनके इस्तीफे को उनके पोस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब वो गढ़वाल के गांव-गांव जाकर यहां की संस्कृति को जान रहा था तो कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए। कि उन्हें गढ़वाल में जाने क्यों दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा के यह कैबिनेट मंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हल्द्वानी,कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे

इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में टिकट लिए नहीं हूं, मैं राजनीति में मंत्री बनने के लिए नहीं हूं। अगर कोई ये सोच रहा है कि मुझे टिकट या फिर पद का लालच है तो यह उनकी भूल है। मैं राजनीति में एक impact करने के लिए हूँ, विशेषकर यहां के युवा और मातृशक्ति के मुद्दों को लेकर l मैं अपने successful professional life (FACEBOOK)छोड़ कर एक सोच एक विचार लेकर आया हूं। इसके बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस की अंर्तकलह के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है

Advertisement