आज शाम शुरू होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया, भक्तों को इस दिन दर्शन देंगे बाबा

खबर शेयर करें -


केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना के साथ आज शाम को बाबा केदार के धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


आज ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना के साथ ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके बाद बाबा केदार सोमवार को पंचमुखी उत्सव मूर्ति डोली में विराजमान होकर केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। धाम के कपाट खुलने की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड को मिली राहत, 2.68 करोड़ की वसूली पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

आज शाम सात बजे होगी भैरवनाथ की पूजा
आज शाम सात बजे ऊखीमठ में ओमकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ की विशेष पूजा की जाएगी। ये पूजा लगभग तीन घंटे तक चलेगी। बता दें कि भैरवनाथ को केदारपुरी का रक्षक माना जाता है। भैरवनाथ की पूजा-अर्चना के बाद सोमवार को बाबा केदार की उत्सव डोली केदानाथ के लिए प्रस्थान करेगी। सोमवार शाम उत्सव डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी और वहीं रात्रि विश्राम करेगी।

यह भी पढ़ें -  महिला अपराधों के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार का फूंका पुतला, कहा- अपराधियों के हौसले बुलंद

मंगलवार को फाटा पहुंचेगी उत्सव डोली
सात मई मंगलवार को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से उत्सव डोली रवाना होगी और फाटा पहुंचेगी। जिसके बाद आठ मई बुधवार को उत्सव डोली गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद नौ मई को केदारनाथ धाम के लिए उत्सव डोली रवाना होगी। नौ मई को उत्सव डोली केदारनाथ पहुंचेगी जिसके अगले दिन यानी 10 मई को धाम के कपाट विधि-विधान पूर्वक शुभ मुहुर्त में खोल दिए जाएंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999