महंत नरेंद्र गिरी मामले में हुआ अब ये खुलासा, शिष्यों ने बताई ये अहम बात…

खबर शेयर करें -

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। दरअसल जाँच में पता चला है कि जिस रस्सी से बने फंदे पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का शव लटकता मिला, उसे एक दिन पहले ही उन्होंने अपने सेवकों से मंगाया था। पूछने पर कहा था कि कपड़े सुखाने के लिए उन्हें इसकी जरूरत है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन स्माईल के दौरान 110 गुमशुदाओं को परिजनों से मिलाया, DGP ने किया सम्मानित

फिलहाल फोरेंसिक टीम ने इस रस्सी को भी कब्जे में ले लिया है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का शव पंखे में फंसाए गए फंदे पर लटका मिला था। पंखे के ठीक नीचे ड्रावर बॉक्स भी गिरा पड़ा था। सबसे खास बात यह है कि जिस रस्सी से फंदा बनाया गया था, वह रस्सी एक दिन पहले ही अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने मंगवाई थी।
इस दौरान उन्होंने सेवकों से कहा था कि, उन्हें कपड़े सुखाने के लिए रस्सी की जरूरत है।
और इसी के चलते उनके आदेश पर ही रस्सी लेकर लाई गई थी। वहीं अब इस बात का खुलासा खुद महंत के शिष्यों ने पुलिस की ओर से हुई पूछताछ के दौरान किया है।हालांकि क्या है सच ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999