चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की इस परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाएगा यह काम, एक कॉल में दूर होगी परेशानी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है, जिसे देखते हुए प्रशासन अंतिम तैयारियों में जुट गया है.

वहीं उत्तराखंड विकास परिषद ने ऐसे चारधाम श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक कॉल सेंटर शुरू किया है, जिन्होंने अपने होटल बुक करवा लिए हैं लेकिन उन्हें वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है. परिषद ने इसकी जानकारी दी.

उत्तराखंड विकास परिषद ने कहा कि यह 15 लाइन वाला कॉल सेंटर है, जिसे देहरादून स्थित मुख्यालय में संचालित किया जा रहा है. इससे प्राप्त जानकारी के अनुसार, यदि श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए होटल बुकिंग करवा चुके हैं परंतु उन्हें वेब पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है तो वे टोल फ्री नंबर पर फोन करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार ने सभी जिलों के लिए जारी की एडवाइजरी

चारधाम श्रद्धालुओं के बना कॉल सेंटर

यह सुविधा उत्तराखंड के उन होटल मालिकों को भी उपलब्ध कराई जा रही है जिनके ग्राहकों को पंजीकरण नहीं मिल पाया है. होटल मालिक भी इन नंबरों पर कॉल कर अपने अतिथियों का पंजीकरण करवा सकते हैं. हालांकि, इस प्रकार के मामलों में श्रद्धालुओं को अपनी होटल बुकिंग का पूरा विवरण देना होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में एक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि प्रदेश के होटलों एवं होमस्टे में बुकिंग करवा चुके श्रद्धालुओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और उनके दर्शन के लिए व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़ें -  नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को अदालत ने सुनाई इतने साल की सजा

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे. वहीं 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इस यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दो महीने पहले 21 फरवरी से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था. इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999