हजारों खनन व्यवसाईयों, वाहन स्वामियों और गौला मजदूरों ने लालकुआं में जुलूस निकाल किया प्रदर्शन, तीन सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन ।देखे video

Ad
खबर शेयर करें -

हजारों खनन व्यवसाईयों, वाहन स्वामियों और गौला मजदूरों ने लालकुआं में जुलूस निकाल किया प्रदर्शन, तीन सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन ।

हल्दूचौड़( नैनीताल )

स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा विगत दिनो उप खनिज संपदा के  2 रुपये कम करने के विरोध में खनन ब्यवसाईंयों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के क्रम में आज हजारों वाहन चालक, वाहन स्वामी, मजदूर एवं तमाम खनन व्यवसाई यों ने लालकुआं नगर में जबरदस्त प्रदर्शन कर जुलुस निकाल उपजिलाधिकारी को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा हजारों प्रदर्शनकारियों की संख्या के चलते पूरा प्रशासन हलकान हो गया,

video link- https://youtu.be/oAw3VM-JmgQ?si=tz5KHND6hgVKrn3o

और नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, प्रदर्शनकारी लालकुआं फ्लाईओवर से होते हुए पूरे नगर में घूमें और कोतवाली के सामने से तहसील प्रांगण में पहुंच गए, इस दौरान प्रदर्शनकारियों का आक्रोश चरम पर था। तहसील परिसर में आयोजित जनसभा के दौरान खनन

यह भी पढ़ें -  देहरादून:(भर्ती -भर्ती) समूह ‘ग’ के 751 पदो पर आई सीधी भर्ती

व्यवसाईंयों ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि अभिलंब स्टोन क्रेशर व्यवसाई यों एवं क्रेशर संचालकों द्वारा घटाए गए उपखनिज संपदा के खरीद रेट पूर्ववत नहीं किये तो खनन व्यवसाई आर पार की लड़ाई लड़ते हुए उग्र आंदोलन को बाध्य होगे । 

लगभग दो घंटा चली आम सभा के बाद जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित तीन सूत्रीय ज्ञापन की प्रति उप जिलाधिकारी तुषार सैनी को सौंपी गई, जिसमें कहा गया है कि क्रेशर संचालक (स्वामी) तत्काल घटाये हुए 2 रुपये रेट पूर्ववत करके स्थिति बहाल करायें, साथ ही फिटनेस के 1 साल के एक्सटेंशन को दोबारा बढ़ाया जाए, तथा वन विकास निगम 125 कुंतल वाहन भार की क्षमता को ना करें। यदि उक्त मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो खनन व्यवसाई उग्र आंदोलन को बाध्य होगें ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में दो छात्राएं लापता, परिजनों ने किया SSP कार्यालय का घेराव

प्रदर्शनकारियों में गोला मजदूर खनन उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, बीरेंद्र दानू, हरीश भट्ट, गणेश भट्ट,शंकर जोशी, पंकज दानू, कैलाश भट्ट, भगवान धामी, इंदर सिंह बिष्ट,जीवन बोरा, हरेन्द्र बोरा,

हेमवती नंदन  दुर्गापाल,शंकर जोशी, अमित भट्ट, जीवन कबड्वाल, इंदर सिंह नयाल, रमेश कांडपाल, सुरेश जोशी, हेम दुर्गापाल, सुरेश भट्ट, नवीन पाठक, नरेंद्र राणा, उत्तम सिंह बिष्ट, शेखर दानी, विजय बिष्ट, प्रकाश सिंह, राजू धोनी  सहित हजारों प्रदर्शनकारी शामिल थे।

स्टोन क्रशर संचालकों के खिलाफ क्षेत्र वासियों का फूटा गुस्सा, पूर्व सैनिक ने दी आत्मदाह की चेतावनी

– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –

हल्दूचौड़( नैनीताल)।

जुलूस प्रदर्शन के दौरान लालकुआं तहसील में आए पूर्व सैनिक लक्ष्मी दत्त जोशी निवासी हिम्मतपुर चौम्वाल मोटाहल्दू ने ऐलान करते हुए कहा कि यदि कल 4 मार्च मंगलवार की शाम तक स्टोन क्रशर संचालकों ने घटाएं गए 2 रुपए नहीं बढ़ाये तो परसों 5 मार्च की प्रातः 10 बजे वह मोटाहल्दू के देवभूमि स्टोन क्रेशर के सामने आत्मदाह कर लेंगे।

यह भी पढ़ें -  यूपी के उपमुख्यमंत्री ने किए बाबा केदार और बद्री विशाल के दर्शन, लिया आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि गौला नदी निकासी शुरू होने के बाद मजदूरों को लाने एवं गाड़ियों की मरम्मत में उनके 10 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, क्रेशर संचालकों द्वारा खनन व्यवसाईयों के साथ की गई धोखाधड़ी से वह अत्यधिक व्यथित है, यदि क्रेशर संचालकों ने घटाये गए भाड़े के रुपए पुनः वापस नहीं लिए तो वह अपनी जीवन लीला सार्वजनिक रूप से समाप्त कर देंगे।

फोटो परिचय- 

क्रेशरों के खिलाफ लालकुआं नगर में जबरदस्त प्रदर्शन करते हजारों खनन व्यवसाई

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999