तीन कृषि कानून की वापसी पर कांग्रेस ने निकाली किसान विजय तिरंगा यात्रा

खबर शेयर करें -

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हल्दूचौड़ द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल के दिशा निर्देशन पर हल्दूचौड़ चौराहे में तीन कृषि कानून की वापसी पर कांग्रेस ने निकाली किसान विजय तिरंगा यात्रा
किसानों की जीत पर जश्न का माहौल
कांग्रेस ने कहा एमएसपी लागू करें केंद्र सरकार के हल्दूचौड़ में जनसभा कर किसान विजय तिरंगा यात्रा निकाल कर खुशी का इजहार किया कांग्रेस ने तीन कृषि कानूनों की वापसी को काश्तकारों की जीत बताया तथा कहा कि काश्तकारों की एकता के चलते ही केंद्र की जनविरोधी सरकार को घुटने टेकने पड़े किसान विजय तिरंगा यात्रा में कांग्रेस के लोग केंद्र सरकार से एमएसपी लागू किए जाने की मांग कर रहे थे

यह भी पढ़ें -  सीएम ने स्थापना दिवस के मौके पर जवानों को दिया तोहफा

इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर कपिल एवं कैलाश चंद्र दुम्का ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में व पूर्व काबीना मंत्री हरिश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ पद संचलन किसानों की लड़ाई जीतने के उपलक्ष में पथ संचालन कर सरकार की किसान विरोधी नीतियों की घोर भर्त्सना करते हुए किसानों की लड़ाई पर जीत जीत पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया और आह्वान किया आगामी चुनाव में भाजपा को भारी टक्कर दे कर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार लाएंगे साथ ही 2024 में मोदी को देश से चुनाव के मंच से खारिज कर पार्लियामेंट में कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नंदकिशोर कपिल, जिला महासचिव विधानसभा कार्यक्रम समन्वयक उमेश कबडवाल, राजेंद्र दुर्गापाल प्रदेश उपाध्यक्ष सेवादल, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश चंद तिवारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष हरि सिंह बिष्ट, ब्लॉक उपाध्यक्ष दया किशन बमेटा, राकेश जोशी यूथ ब्लॉक अध्यक्ष, डा बालम सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दया किशन कबडाल, ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला, मुकेश दुर्गापाल, केशव कबीदयाल, मोहन राणा, पूर्व ग्राम प्रधान इंद्र लाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, ललित चंद्र ढौंडियाल,खिमान्नद दुमका, कैलाश चंद्र दुम्का, गिरीश सुनाल,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999