
किच्छा । कोतवाली पुलिस ने क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनों हुयी वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण करते हुए चोरी की आठ मोटरसाईकिलों सहित तीन ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्रतार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राईम चन्द्रशेखर घोटके ने बताया कि कोतवाली किच्छा में वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा वाहन चौकिंग के दौरान हल्द्वानी रोड में बेनी मजार के पास बिना नम्बर की मोटर साईकिल पर सवार तीन लड़कों को रोका गया । जो पुलिस पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से 2 मई को गुंजन पैलेस किच्छा से चोरी हुई मोटर साईकिल संख्या यूपी 25 बीबी 6775 बरामद हुई। पूछताछ करने पर उत्तफ तीनों की निशादेही पर चोरी की सात अन्य मोटर साईकिलें बरामद हुयी। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता सुकुम सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी गोल गेट थाना पंतनगर,कृष कुमार पुत्रा प्रदीप कुमार निवासी बेनी कॉलोनी थाना पंतनगर तथा आबिद अली उपर्फ छन्नू पुत्रा साकिर अली निवासी गोल गेट पंतनगर बताया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सुन्दरम शर्मा, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली किच्छा,वउनि विनोद जोशी, उनि विजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह नेगी, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र पंत,अपर उनि जगदीश महरा, का. त्रिलोक पाण्डे, खष्टी पाठक व मोनिया शामिल थे