लकड़ी से बने तीन मकानों में लगी भीषण आग, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

खबर शेयर करें -



उत्तरकाशी के मोरी में लकड़ी से बने तीन मकानों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है आग लगने से पीड़ितों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।


लकड़ी से बने तीन मकानों में लगी भीषण आग
घटना शनिवार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सिरगा गांव में अचानक एक लकड़ी से बने मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पास के ही दो भवन भी आग की चपेट में आ गए। किसी तरह ग्रामीणों ने घरों से भाग कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें -  मुखानी चौराहे से सेन्ट्रल अस्पताल तिराहे तक रहेगा यातायात डाइवर्ट

घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक
ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घरों में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

प्रशासन ने की पीड़ित परिवारों की मदद
जानकारी के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक नवीन ने बताया कि घटना शनिवार सिरगा गांव की है। जहां लकड़ी से बने मकानों में अचानक आग लग गई। तीनों पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से तत्काल टेंट, तिरपाल और नकद राशि देकर दी गई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999