तीन जुलाई से खुलने जा रहा है IRCTC का पोर्टल,हेली सेवा के लिए 31 जुलाई तक होगी टिकटोें की बुकिंग

खबर शेयर करें -


मानसून में भी बाबा केदार के दर तक हेलीकाप्टर उड़ान भरेगा। केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी का पोर्टल तीन जुलाई से खुलने जा रहा है। जिसमें आठ जुलाई से 31 जुलाई तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की जाएगी।ॉ


बता दें मानसून सीजन के चलते कई कंपनियों ने संचालन बंद कर दिया है। वर्तमान में केवल आर्यन और हिमालयन एविएशन की ही सेवाएं संचालित हैं। यूकाडा की ओर से हेली सेवा की बुकिंग के लिए स्लॉट खोल दिए गए हैं। सात जुलाई तक हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  रेलवे अतिक्रमण को लेकर सुप्रीम फैसले पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी का बयान

ऐसे कराएं ऑनलाइन पंजीकरण
आईआरसीटीसी ने तीन जुलाई से बुकिंग पोर्टल खोलने की जानकारी दी है। जिसमें आठ से 31 जुलाई तक की यात्रा के लिए बुकिंग की जाएगी। आईआरसीटीसी की www.heliyatra.irctc.co.in पर हेली सेवा टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले लॉग इन आईडी बनानी होगी। इसके बाद ही बुकिंग के लिए आईटी प्रोफाइल खुलेगी।

यह भी पढ़ें -  भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट ने किया बुजुर्गों के लिए पेंशन बनाने की राह को आसान

यात्री को हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करने के बाद यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम भरना होगा। इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जानकारी देनी होगी। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान कर के टिकट बुक हो जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999