उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है बरसात के चलते जहां नदी नाले उफान पर हैं वहीं आए दिन हादसे भी सामने आ रहे हैं इसी बीच उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद अंतर्गत ऊखीमठ क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां तीन किशोर चट्टान से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरे इस हादसे में दो जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया इधर घटना से गांव में मातम का माहौल है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना रुद्रप्रयाग के उखीमठ क्षेत्र की है। ऊखीमठ -पैज मोटर मार्ग पर तीन किशोरों के चट्टान से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से दो जुड़वा भाई की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल किशोर को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक उदयपुर वार्ड निवासी जुड़वा भाई अनिरुद्ध और आरव उम्र 9 वर्ष पुत्र विजय पाल सिंह तथा गौतम पुत्र धीरेंद्र सिंह उम्र 14 वर्ष खेलने के बाद घर को लौट रहे थे तभी चट्टान में बने बरसाती गदेरे को पार करते समय एक बच्चे का संतुलन बिगड़ गया उसे बचाने के चक्कर में अन्य दोनों बच्चों का भी संतुलन बिगड़ गया और तीनों करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों बच्चों को खाई से बाहर निकाला गया और स्वास्थ्य केंद्र उखीमठ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जुड़वा भाई अनिरुद्ध और आरव को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल गौतम को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
इधर क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे से शोक की लहर छा गई है और मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, इस हादसे को देखते हुए ऊखीमठ बाजार मंगलवार यानी आज पूर्ण तरह से बंद रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक किशोरों का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।