उत्तराखंड एसटीएफ देहरादून की टीम ने यहां कुमाऊं क्षेत्र में छापेमारी कर तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास एक हाथी दांत बरामद हुआ है। हाथी दांत का वजन करीब 9 किलो ,लंबाई 107 सेंटीमीटर और गोलाई 33 सेंटीमीटर बताया जा रहा है। फिलहाल संयुक्त टीम पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी हुई है।
शुक्रवार को उत्तराखंड एसटीएफ देहरादून , वन विभाग और पुलिस की संयुक्त की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 3 वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए तस्करों से एक हाथी दांत बरामद हुआ है।
पकड़े गए तस्करों के नाम दीपक छिमवाल पुत्र पूरन छिमवाल निवासी पवलगढ़ अरविंद गुप्ता पुत्र मूलचंद्र गुप्ता निवासी बाजपुर उधमसिंह नगर ,अमित पुत्र कृष्ण अवतार निवासी बाजपुर उधमसिंह नगर है।
टीम ने तस्करों के विरुद्ध कालाढूंगी थाने में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम , वन विभाग के एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी , रामनगर और कालाढूंगी थाने की पुलिस टीम आदि शामिल रहे।