एक पति के लिए तीन पत्नियों ने एक साथ रखा था करवा चौथ,तीनो है सगी बहने सोशल ,मीडिया मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

खबर शेयर करें -

करवाचौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन क्या आपने एक पति के लिए तीन पत्नियों को एक साथ व्रत रखते और पूजा करते हुए देखा है। वो भी तब जब तीनों पत्नियां आपस में सगी बहनें हों। जी हां, यूपी के चित्रकूट में रहने वाले कृष्णा की तीन पत्नियां हैं, तीनों सगी बहनें हैं।

तीनों बहनों ने करीब 18 साल पहले कृष्णा को अपना पति स्वीकार किया था। तब से आज तक तीनों बहने एक साथ खुशी-खुशी रह रही हैं। तीनों बहने एक साथ ही करवा चौथ का त्योहार मनाती हैं।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand:प्रेम प्रसंग में बाधा बने शिक्षक पिता की लाडली बेटी ने प्रेमी संग मिलकर पिता को मौत के घाट उतारा

तीनों पत्नियां कृष्णा के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है और चांद के सामने उसे ही देखकर ही अपना व्रत तोड़ती हैं। सोशल मीडिया इनकी तस्वीर हर साल वायरल होती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

तीनों बहनें एक साथ ही एक घर में रहती हैं। इलाके में रहने वाले लोग भी कहते हैं कि ऐसा उन्होंने पहली बार देखा कि एक पति की तीन पत्नियां हैं और तीनों एक साथ आपस में प्यार से रहती हैं। तीनों पत्नियां अपने पति को राजा दशरथ का अवतार मानती हैं। तीनों बहनों के दो-दो बच्चे हैं। तीनों सगी बहनें अपने पति को एक दिव्य पुरुष मानती हैं। शोभा, रीना और पिंकी का कहना है कि महाकाली से मिली शक्ति के दम पर वो पूरी दुनिया को यह मिसाल देना चाहती हैं कि अगर स्त्री अगर चाहे तो वो एक सामान्य पुरुष को राजा दशरथ जैसा बना सकती है।

यह भी पढ़ें -  पूरी लय में दिखे हरीश रावत,हल्दूचौड़ में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन


तीनों सगी बहनों से कृष्णा के शादी करने पर बाजार में चर्चा का विषय बना रहा, जिसके चलते कृष्णा अपने परिवार व समाज से दूर एक किराए के मकान पर रह रहा है. तीनों बहनों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री ले रखी है. जब तीनों बहनों ने कृष्णा से शादी ​की थी तब यह शादी काफी चर्चा में रही थी. तीनों बहनें एक पति के साथ खुशी-खुशी रह रही हैं. ये बहनें हर साल सुहाग का त्योहार करवाचौथ भी एक साथ ही मनाती हैं।

यह भी पढ़ें -  चार बच्चों की ममता को दरकिनार कर आशिक के साथ फरार हुई महिला, पति ने युवक के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर।


इस साल भी करवाचौथ पर तीनों बहनों ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा. शाम को चांद के सामने पति के हाथों व्रत तोड़ा. तीनों बहनें अपने पति को राजा दशरथ का अवतार मानती हैं. तीनों बहनों के दो दो बच्चे हैं. तीनों सभी बहनें अपने पति को एक दिव्य पुरुष मानती हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999