वैकल्पिक मार्ग पर भटके तीन युवा यात्री, एसडीआरएफ ने देर रात किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

देहरादून। त्रिजुगीनारायण-केदारनाथ वैकल्पिक मार्ग पर रास्ता भटके तीन यात्रियों को एसडीआरएफ ने देर रात ढूंढ निकाला और इनमें से दो सगे भाई हैं।कल रूद्रप्रयाग जिले के अंतरगत आने वाले सोनप्रयाग थाने को सूचना मिली कि त्रिजुगीनारायण-केदारनाथ वैकल्पिक मार्ग से तीन यात्री लापता हो गए हैं। माना जा रहा था कि तीनों यात्री रास्ता भटक गए होंगे। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ से मदद मांगी। इस जानकरी पर एसडीआरएफ की सोनप्रयाग पोस्ट से SI कर्ण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद सर्च आपरेशन शुरू किया गया।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्रिजुगीनारायण-केदारनाथ वैकल्पिक मार्ग पर खोजबीन करते हुए उन्हें खोज निकाला। अनुमान सही निकला और उन्होंने बताया कि केदारनाथ जाने के रास्ते से भटक गए थे। तीनों यात्रा 19 से 24 आयु वर्ग के बीच थे। इनमें से 19 वर्षीय कार्तिक और 24 वर्षीय दिव्यांशु सगे भाई हैं। जबकि 19 वर्षीय सात्विक भी उनके साथ था। एसडीआरएफ ने देर रात तीनों युवकों को सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाकर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999