विकास कार्यो की वित्तीय व भौतिक रिर्पोट प्रत्येेक माह की 3 तारीख तक देना सुनिश्चित करें अधिकारी:-तिवारी

खबर शेयर करें -

भीमताल। विकास कार्यो मे गति लाकर योजनाओं मे प्राप्त धनराशि व्यय करें तथा विकास कार्यो की वित्तीय व भौतिक रिर्पोट प्रत्येेक माह की 3 तारीख तक देना सुनिश्चित करें अधिकारी। यह बात मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार मे जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र सेक्टर, बीस सूत्रीय व वाहृय सहायतित योजनाओ की समीक्षा के दौरान कही।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं में धनराशि प्राप्त हो चुकी है उन विकास कार्यो को शीघ्र टेंडर निकालकर कार्य प्रारम्भ करें। उन्होने कहा विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि कार्यो मे अपेक्षित गति मिल सके। उन्होने कहा कि कार्यो मे समयबद्वता व गुणवत्ता विशेष ध्यान दिया जाए। श्री तिवारी ने राज्य सेक्टर, केन्द्र सेक्टर व वाहृय सहायतित योजनाओं के कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करते हुए पूर्ण कार्यो की सूचना जिला कार्यालय व शासन को समय से प्रेेषित करने के निर्देश अधिकारियों का दिये।

यह भी पढ़ें -  यहां युवती हुई हादसे का शिकार,युवक ने छुपाया सच


डा0 तिवारी ने कहा कि राज्य, केन्द्र सेक्टर व वाहृय सहायतित योजनाओं मे गत वर्ष के अवशेष धनराशि को निर्माणाधीन कार्यो मे तेजी लाकर व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने जल जीवन मिशन, नमामि गंगे योजना,अमृत योजना के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन विभागों के शासन स्तर पर जिन योजनाओं के प्रस्ताव लम्बित है उनकी सूची दें ताकि उच्च स्तर पर वार्ता की जा सके। उन्होने रोजगार सृजन योजनाओं, वात्सल्य योजना व निर्बल वर्ग की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने विभागों द्वारा किये गये नवाचार व महत्वाकांक्षी योजनाओं का राइट-अप बनाकर देने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि गत वित्तीय वर्ष मे बीस सूत्रीय कार्यक्रम मे नैनीताल जनपद प्रदेश मे दूसरे स्थान पर रहा। उन्होने अधिकारियो को बधाई देते हुए इस वर्ष अभी से बीस सूत्रीय कार्यो मे तेजी लाते हुए सभी विभागों को ए श्रेणी बनाये रखने के निर्देश दिये।
बैठक में परियोजना निर्देशक डीआरडीए अजय सिह, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एबी काण्डपाल, जल संस्थान विशाल सक्सेना, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार,अधिशासी अभियन्ता जल निगम अशोक कुमार कटारिया, सिचाई तरूण बंसल, लोनिवि अशोक गुप्ता, सिचाई डीडी सती,ग्राम विकास अभिकरण के एम धर्मशत्तू, नलकूप एमके पंत, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 एमएस गुंज्याल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में भीमताल के विकास के लिए दस करोड़ का बजट पेश

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999