मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों व निकाय प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए और भी प्रभावशाली एवं यादगार बनाने की अपील की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्र में लिखा है “एक पेड़ माँ के नाम” को एक जन-उन्मुख अभियान के रूप में प्रत्येक पंचायत स्तर पर चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान अमृत सरोवर, अन्य जलस्रोतों, पंचायत कार्यालय, स्कूल, खेल मैदान व महत्त्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान पर वृक्षारोपण किया जाए।
ऑनरेरी नोडल अधिकारी नामित करने के दिए निर्देश
सीएम धामी ने कहा कि पंचायतीराज संस्थानों एवं जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर उस पंचायत का प्रधान या अन्य व्यक्ति को एक ऑनरेरी नोडल अधिकारी नामित किया जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि सतत विकास लक्ष्यों की प्रप्ति में अपना अप्रतिम योगदान दें।