बड़ी खबर रेलवे में निकली 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती जल्दी करें आवेदन

खबर शेयर करें -

RRC Railway Recruitment 2024: रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि आरआरसी रेलवे ने 3 हजार से अधिक अप्रेंटिस पदों पर नई भर्ती निकाली है। जिसके लिए 5 अगस्त 2024 से आधिकारिक वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन शुरू हो गए हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर 2024 है। एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आवेदन शुल्क सब्मिट करने की भी लास्ट डेट यही है।
बता दे, कि ये भर्ती पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर ज़ोन के तरफ से निकाली गई है जिसमें कुल 3317 पदों पर भर्तियां की जाएगी। अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक लास्ट डेट या उससे पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही डाक या अन्य माध्यमों के जरिए आवेदन को मान्य नहीं माना जाएगा। अप्लाई केवल ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है। इसके अलावा योग्यता के बाद करें तो इसमें मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन पदों के लिए अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम के साथ बारहवीं पास होना अनिवार्य है। वहीं अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी 50 फीसदी नंबरों के साथ 10 वीं पास होने चाहिए। वह आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

किस डिवीजन में कितने पद?
1 जेबीपी डिवीजन: 1262 पद
2 बीपीएल डिवीजन: 824 पद
3 कोटा डिवीजन: 832 पद
4 सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल: 175 पद
5 डब्ल्यूआरएस कोटा: 196 पद

6 मुख्यालय/जेबीपी: 28 पद
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 141 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एसएसी/एसटी/पीएच और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 41 रुपये निर्धारित किए हैं।
चयन- मेरिट बेस के आधार पर।

रेलवे अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करने होंगे। अन्य किसी भी डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी वेस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  MP Crime: छिंडवाड़ा में एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या कर आरोपी ने लगाई फांसी, आदिवासी इलाके में हड़कंप

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999