आज जो भी जानकारियां युवाआंे को मिली हांेगी इस उनके जीवन मे बहुत उपयोगी होंगी-धामी

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा खटीमा में आयोजित युवा करियर जागरूकता एवं संवाद की एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालय से आये युवाओं को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा आज जो भी जानकारियां युवाआंे को मिली हांेगी इस उनके जीवन मे बहुत उपयोगी होंगी। उन्होने कहा हमारा प्रदेश युवा प्रदेश है, सपनों और उर्जा से भरा है, इसको आगे बढाने का काम युवा कर सकते है। उन्होने कहा युवा के पैर मे गति होती, युवाओ का सीना तेज धडकता है,

युवाओ की आवाज मे शोले होेते है, ऐसे युवा अपने-अपने क्षेत्र मे जाकर नेता बनते है। देश के क्रिकेटर, पर्वतारोही, मेट्रोमैन, आईटी विशेषज्ञ, प्रो0 कलाम आदि का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा ये लोग विभिन्न क्षेत्रों मे जोश और योग्यता से अपने-अपने क्षेत्रों मे नेता बने। उन्होने कहा समय लौटकर नही आता इसलिए जो काम मिला है, उसे पूरे मनोयोग के साथ पूर्ण करों। उन्होने कहा जिंदगी का जो भी लक्ष्य है, उस पर संकल्प लेकर पूरे मनोयोग से कार्य करे सफलता निश्चित मिलेगी। उन्होने कहा संकल्प मंे विकल्प नही आने देना है, संकल्प टूट गया तो रास्ते से भटक जाओंगे। संकल्प नही टूटा तो कोई भी शक्ति आपको रोक नही सकती। उन्होने बताया कोई भी रास्ता शार्टकट नही होता इसलिए शार्टकट नही अपनाना चाहिए। उन्होने कहा मन में हमेशा उत्साह होना चाहिए, उत्साह से उर्जा का संचार होता है और अनन्त शक्ति और उर्जा जो चाहे वो करा सकती है। उन्होने कहा हमारे करियर का रास्ता हमारे माता-पिता दिखा तो सकते है लेकिन उसमे चलना हमे ही पडता है। उन्होने बताया वर्ष 2014 में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने कौशल विकास विभाग शुरू किया था, जो आज तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होने बताया प्रदेश सरकार 24 हजार नौकरियों मे भार्तिया कर रही है। उन्होने बताया रोजगार के लिए बेरोजगारों को विभागों मे न भटकना पडे इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है तथा प्रदेश में जगह-जगह रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया प्रदेश सरकार ने नौकरियों हेतु आवेदन फीस को निःशुल्क कर दिया है। उन्होने बताया मेडिकल कोर्स फीस को 4 लाख 50 हजार से घटाकर 1 लाख 45 हजार कर दिया है। उन्होने बताया स्टाइफंड को बढाकर 7 हजार से 17 हजार किया गया है। उन्होने बताया जो बेरोजगार मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उनके 50 हजार की व्यवस्था राज्य सरकार करेंगी। उन्होने बताया प्रदेश सरकार उन्होने बताया जिन लोगो के आवदेन व्यवसाय हेतु बैंकों में लगे है, उसके लिए हमने बैंको से 15 दिसम्बर तक आवेदनों की स्कू्रटनी कर बैंक लोन स्वीकृत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जायेगा इसके लिए विशेषज्ञो की राय से रोडमैप तैयार किया जा रहा है। कार्यशाला में संवाद के तहत युवा विक्की सक्सेना व हर्षदीप कौर के सवालों का जवाब मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया। इस अवसर पर लखनउ से आई करियर काउन्सलर डा0 अमृता दास, सी.ए. हिमांशु शर्मा, अमृत असवाल, मयंक हड्डा, कोमल हड्डा को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा शाॅल उढाकार सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक डा0 प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी दलीप सिंह कुॅवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, निदेशक कौशल विकास विनोद गिरी गोस्वामी, प्रहाप्रबन्धक उद्योग चंचल सिंह वोहरा, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपथित थे।

यह भी पढ़ें -  दरोगा भर्ती धांधली: पुलिस मुख्यालय को नकलची दरोगाओं के नाम जल्द सौंप सकती विजिलेंस

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999