दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटक ने दिखाई ईमानदारी, गूगल पे द्वारा पंप स्वामी को लौटाई अतिरिक्त धनराशि

खबर शेयर करें -


सेल्समैन ने भरा था 4290 का पेट्रोल
मगर बिल फीड करा 42 रुपए90 पैसे का

लालकुआं। दिल्ली से कार द्वारा नैनीताल घूमने आए पर्यटक डिफेंस कॉलोनी दिल्ली निवासी जोरावर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है घटनाक्रम के मुताबिक जोरावर सिंह ने नैनीताल से दिल्ली वापसी जाते समय 5 जून को एटीएम कार्ड के जरिए ₹4290 का तेल भरवाया लाल कुआं के मस्तान पेट्रोल पंप पर काम कर रहे सेल्समैन पीतांबर नौगाई ने तेल तो ₹4290 का भरा मगर भूल बस उसने स्वेप मशीन में 42 रुपए90 पैसे का बिल फीड कर रसीद कार स्वामी जोरावर सिंह को दे दी।

यह भी पढ़ें -  Mukhtar Ansari: एक अपराधी का अंत हुआ, धरती से बोझ कम हुआ, पूर्व विधायक की पत्नी के बोल

एक रसीद अपने पास रखी फिलहाल सेल्समैन पीतांबर नौगाई ने अपनी आपबीती पंप स्वामी मोहम्मद शहजाद खान को सुनाई उस पर शहजाद खान ने भरोसा दिलाया कि भूलवश जो हो गया सो हो गया आइंदा ध्यान दिया जाए इधर जोरावर सिंह ने दिल्ली जाकर जब अपना अकाउंट चेक किया तो वह देखकर अचंभे में पड़ गया कि ₹4290 का उसने तेल भरवाया लेकिन उसके खाते से केवल 42 रुपए90 पैसे कम हुए हैं उस पर उसने गूगल द्वारा सर्च कर पेट्रोल स्वामी का नंबर ढूंढ निकाला और पेट्रोल स्वामी मोहम्मद शहजाद को फोन कर बताया कि बीते दिवस नैनीताल से दिल्ली जाते वक्त उसके द्वारा तेल करवाया गया था कर्मचारी की गलती से उसके पास अतिरिक्त पैसे आ गए हैं उसने फोन पर पूरी तरह कंफर्म होने के बाद मोहम्मद शहजाद को गूगल पे द्वारा धनराशि लौटा दी जोरावर सिंह की इस ईमानदारी से जहां सेल्समैन पितांबर नौगाई ने भी राहत की सांस ली वही जिसे भी इस घटनाक्रम का पता लग रहा है हर कोई जोरावर सिंह की ईमानदारी पर उसकी सराहना कर रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999