पर्यटकों को रास नहीं आ रहा पहाड़ का मौसम,हल्द्वानी में भी आंकड़ा 40 के पार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: लगातार बढ़ती गर्मी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बृहस्पतिवार को हल्द्वानी का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था. वहीं शुक्रवार को भी 42 डिग्री सेल्सियस तापमान से गर्मी के चलते लोग घरों में कैद हैं.

हल्द्वानी में रिकॉर्डतोड़ गर्मी
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के मौसम का मजा लेने के लिए मैदानी क्षेत्र से पर्यटक तो पहुंच रहे हैं. लेकिन हल्द्वानी पहुंचने पर भी पर्यटकों को राहत नहीं मिल पा रही है. उमस और तेज गर्म हवाओं से लोग बेहाल हैं. दोपहर में सड़कों पर यातायात कम रहने के साथ बाजारों से रौनक गायब ही जा रही है. तराई में बढ़ रहे लगातार तापमान का असर पहाड़ों पर भी देखा जा रहा है. पहाड़ों पर भी लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है.

यह भी पढ़ें -  फर्जी दस्तावेज के जरिये संपत्ति हड़पने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके चलते ठंड का मजा लेने पहुंच रहे पर्यटक भी पहाड़ के मौसम से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. हल्द्वानी का तापमान 25 मई को 39.5 डिग्री सेल्सियस, 26 मई 42.2 डिग्री सेल्सियस, 27 मई 41 डिग्री सेल्सियस, 29 मई 42 डिग्री सेल्सियस और 30 मई को 42.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

ठंडक लेने आए पर्यटक गर्मी से परेशान
दिनों रिकार्ड तोड़ पड़ रही गर्मी ने आम जनमानस का जीना मुहाल कर दिया है. बाहर से आने वाले पर्यटकों का कहना है कि यहां के तापमान को देखते हुए अनुमान नहीं लगाया था कि यहां भी गर्मी इस कदर पसीने छुड़ा देगी. यहां के बढ़े तापमान ने गर्मियों की छुट्टियों का मजा किरकिरा कर दिया है. वहीं लोगों को अब वृक्षा रोपण की याद आने लगी है. लोग गर्मी से निजात पाने को देशी नुस्खों के साथ शीतल पेय पदार्थों से अपना हलक ठंडा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  क्या जमाना आ गया 44 लाख रुपया हड़पने के लिए एक महिला ने फौजी को रेप के केस में फंसाने का आरोप झूठा मुकदमा दर्ज

एसी कूलर की बिक्री बढ़ी
गर्मी के चलते कूलर और AC की भी बिक्री बढ़ गई है. लोगों की मानें तो कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में इतनी भीषण गर्मी कभी नहीं पड़ी थी. इस बार गर्मी ने अपना सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बरसात दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. ऐसे में कुछ दिन तक बरसात नहीं हुई तो गर्मी के चलते लोग बीमारी के चपेट में भी आ सकते हैं.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999